रायपुर। छग पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर अच्छी पहल शुुरू की है। छग पुलिस ने कहा है कि रक्षाबंधन के दिन हेलमेट के रूप में दें एक ऐसा तोहफा जो हर सफर में आपके अपनों की सुरक्षा करें। पुलिस ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है जिसमें वॉट्सएप नंबर चालू है, जिस पर लोगों को 5 सेल्फी हेलमेट गिफ्ट करते हुए भेजनी होगी। पुलिस ने जारी किया है जो इस प्रकार है कि हेलमेट देते हुए सेल्फी लें और हैशटैग हर हेड हेल्मेट के साथ सोशल मीडिया पर या रायपुर पुलिस के व्हाट्सएप नम्बर 9479191234 पर शेयर करें। किन्हीं 5 सेल्फी को मोबाइल फोन जैसे अनेक उपहार मिलेंगे।