खरी खरी। कहने को तो खुड़मुड़ा गांव दुर्ग जिले में आता है पर यह राजधानी रायपुर से लगा हुआ है। और जयस्तंभ से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर। यहां सोनकर परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की खबर आग की तरह आसपास के गांव के साथ राजधानी में भी फैली। बेहद दर्दनाक इस वारदात पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। लोग अब अपने-अपने दावे पेश करेंगे मगर इन सबके बीच सुनकर परिवार के 4 लोग मौत की नींद सो गए। समय है पुलिस को अपनी खोई हुई साख वापस पाने का, समय है पुलिस को अपराध जगत पर अपना दबदबा कायम करने का। अगर यह सब नहीं कर सकते तो फिर ऐसी वारदात होने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए।