खरी खरी। भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर वर्चुअल मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सारा छत्तीसगढ़ दौड़ पड़ा। मंत्री दौड़े सन्त्री दौड़े अफसर दौड़े जनता दौड़ी। सब दौड़े विकास की दौड़। उस छत्तीसगढ़ में जो विकास की दौड़ में बहुत तेजी से दौड़ रहा है और इसका श्रेय जाता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को।