खरी खरी। महासमुंद में उड़ीसा से एक फोर व्हीलर में लाई जा रही थी 7200000 रुपए की सिगरेट। प्रफुल्ल ठाकुर एसपी महासमुंद बधाई के पात्र हैं, लगातार अभियान चला रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि सिगरेट यहां खरीदता कौन है ? गुटखा यहां खरीदता कौन है? गांजा यहां खरीदता कौन है? इन सब सवालों के जवाब जब तक नहीं मिलेंगे तब तक पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठते रहेंगे।