कावासाकी ने भारत में दो डर्ट बाइक के अपडेटेड 2024 वर्जन लॉन्च किए

कावासाकी ने भारत में दो डर्ट बाइक- KX85 और KLX300R के अपडेटेड 2024 वर्जन लॉन्च किए हैं. KX85 की कीमत 4.20 लाख रुपये और KLX300R की कीमत 5.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये दोनों बाइक खास तौर से ऑफ-रोड मोटरस्पोर्ट्स में रुचि रखने वालों के लिए हैं. 2024 Kawasaki KX85 की बात करें तो यह मोटरस्पोर्ट्स में नए आए लोगों, बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.