राजधानी के सूने मकान में 50 हजार की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी के डीडीनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर चंगोराभाठा में सूने मकान से चोरों ने आलमारी में रखे सोने के हार और नगदी समेत 50 हजार की चोरी कर ली। निर्मला देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे के मध्य घटना घटी। अज्ञात चोर रोशनदान से मकान में प्रवेश किए और चेनल गेट का ताला तोड़कर कमरे में घुसे तथा आलमारी में रखे 50 हजार के सामान की चोरी कर लिए।