गाजीपुर/रायपुर। गाजीपुर जिला प्रशासन ने जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अपशा अंसारी के नाम 2.25 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों की कुर्क किया है। मुख्तार फिलहाल बंदा जेल में बंद है। भारी पुलिस बल के साथ उस क्षेत्र के एसडीएम ने गोराबाजार क्षेत्र, राजदेपुर और फूलनपुर में तीन भवनों को कुर्क किया। इन संपत्तियों को आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसे से खरीदा गया था।