बिल्डर का कमाल, ब्रिज के लिए प्रस्तावित 12 एकड़ जमीन को बेचा

बिलासपुर। शहर से लगे कृषि और गैर आवासीय जमीनों को प्लाट काटकर अवैध रूप से बेचने का खेल नहीं थम रहा है। यहां मास्टर प्लान में अरपा पुल बनाने के लिए प्रस्तावित 10 से 12 एकड़ जमीन पर बिल्डर ने कब्जा कर उसे बेच दिया है। यही नहीं वहां प्लाट काटकर सड़क और नाली बनाकर लोगों को बेच भी दी है। अब मामला सामने आने पर नगर निगम ने यहां बुलडोजर चलवा दिया है। मामला मंगला के धुरीपारा स्थित अरपा किनारे स्थित कृषि जमीन का है। नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम के भवन शाखा और अतिक्रमण दस्ता पिछले कुछ दिनों से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा भी कर रहा है। बावजूद इसके शहर के आउटर में कृषि और गैर आवासीय जमीनों को प्लाट काटकर, भू- माफिया बेच रहे हैं। सरकंडा के मोपका, चिल्हाटी से लेकर. बिजौर, बिरकोना, खमतराई, बहतराई के साथ ही सकरी, घुरू, अमेरी, तिफरा और सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बेखौफ चल रहा है। सोमवार को नगर निगम के कमिश्नर दुदावत ने भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा के साथ ही अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा सहित अफसरों को कड़ी फटकार लगाई और सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।