नईदिल्ली/रायपुर। पीएफआई यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओ पर बीते दिन एनआईए ने शिकंजा कसा था। इसमें एंटी टेरर सर्च ऑपरेशन में भारी कैश, डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स और तेजधार हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही इसमें 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कई नेता और पीएफआई सदस्य शामिल थे। छापेमारी में जो कुछ भी सामने आया है उसकी मदद से केंद्रीय गृह मंत्रालय इस संगठन को बैन कर सकता है। इसे लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी की, जिसमें एनएसए डोभाल और एनआईए चीफ समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों की माने तो देश की सुरक्षा को देखते हुए पीएफआई यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लग सकता है।