जांजगीर/रायपुर। जांजगीर में चोरों ने आंगनबाड़ी सहायिका के घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवर पार कर लिया। मामला बम्हनीडीह थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदा का है। जानकारी के अनुसार, सरोजनी श्रीवास आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता के आंदोलन में शामिल होने गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने घर में ताला लगा देखकर मौके का फायदा उठा लिया और ताला तोड़कर 50 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर सहित 2 लाख रुपए लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। शाम को जब सरोजनी श्रीवास का बेटा स्कूल से लौटा तो घर का ताला टूटा पाया और इसकी जानकारी अपने मां को दी। सरोजनी घर जाकर देखी तो घर पूरी तरह तिथर–बिथर हो गया था। जिसके बाद वह मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।