सुने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया नगदी व गहने

बिश्रामपुर । एक बार फिर चोरों ने सुने मकान में धावा बोला हैं। शनिवार की देर रात चोरों ने केशवनगर में हाइवे पर स्थित सेवानिवृत एसईसीएल कर्मचारी के सूने मकान का ताला तोड़कर करीबन 50 हजार रुपये से अधिक नगदी समेत करीब तीन लाख रूपए के गहने उड़ा ले गए। वारदात को अंजाम देते हुए चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । पुलिस के अनुसार , 23 अगस्त को विनोद मंडल अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर अपने बड़े बेटे के पास बिलासपुर गए थे। रविवार को दिन में पड़ोसी के जरिए उन्हें सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।