बलरामपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ जगह–जगह चेकिंग अभियान चला रही हैं। बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने एक बार फिर से विस्फोटक के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है और ट्रक समेत लगभग 33 लाख रुपए का विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है। यह विस्फोटक पदार्थ मध्यप्रदेश के रीवा से जांजगीर चाम्पा जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में जगह-जगह बैरियर लगे होने के कारण पुलिस की चेकिंग के दौरान इसे जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। रूट चार्ट में जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से परिवहन करने के संबंध में अनुमति इनके पास बिल्कुल भी नहीं थी उसके बावजूद वह इस रूट चार्ट का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि बलरामपुर जिला नक्सल प्रभावित है और वर्तमान में चुनाव का भी समय है ऐसे में चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने जब इस ट्रक की जांच की तो उसके भी होश उड़ गए हैं पुलिस के टीम ने मामले में विधिवत कार्रवाई शुरू कर दिया है। 4240 किलोग्राम पाया गया है।