रायपुर । राजधानी से सटे धरसीवां में 6 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की गई हैं। पुलिस ने 14 वर्षीय आरोपी नाबालिग पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरसींवा थाने का घेराव कर दिया है। बीजेपी महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोगी गांव में रहने वाला नाबालिग लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची को बहला-फुसलकर अपने साथ ले गया और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल में गंदी वीडियो देखता था जिसकी उसे लत लग गई।