बलिया/रायपुर। 10 साल पुराने हत्या के प्रयास मामले में बलिया के एक कोर्ट में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला एवं 4 अन्य लोगों के खिलाफ आज सुनवाई होगी। चारों आरोपियों का नाम आशुतोष पांडे, रत्नेश यादव, विवेक सिंह और अविनाश सिंह हैं। बता दें, छात्र नेता सुधीर ओझा ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि 15 जनवरी, 2013 को बलिया शहर में सतीश चंद्र कॉलेज में उन पर चाकू से हमला किया था। वादी के अधिवक्ता दिनेश तिवारी ने मंगलवार को कहा कि विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने छह फरवरी को कहा था कि कोर्ट शुक्ला एवं चार अन्य के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करेगी।