दरिंदगी: 7 साल,30 बच्चियां, हवस पूरी होने के बाद कर देता था हत्या

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने सीरियल रेपिस्ट किलर रविंद्र कुमार को 6 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दरिंदगी करने के बाद हत्या करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है की आरोपी इससे पहले 2008 से 2015 के बीच 7 साल तक 30 से ज्यादा मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि उसके खिलाफ तीन मामलों के ही ट्रायल हुआ था और वर्तमान मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आरोपी रवींद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि दिल्ली में रहते हुए वह ड्रग्स लेने लगा और वह पोर्न फिल्म देखने का भी आदी हो चुका था। तब 18 साल का रहा रवींद्र ड्रग्स और पोर्न की लत में छोटे बच्चों को शिकार बनाने लगा। एक के बाद एक 30 बच्चियों को किडनैप करके उसने पहले उन्हें अपनी हवश का शिकार बनाया और फिर उनकी हत्या कर देता था। आरोपी रविंदर के खिलाफ 36 मुकदमों में से अब तक सिर्फ तीन में ही आरोप तय हुए हैं। बाकियों में पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई है। कोर्ट ने आरोपी को पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराधों और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376, और 302 के तहत दोषी करार दिया । आरोपी ने पुलिस के सामने 30 बच्चियों से रेप और हत्या की बात स्वीकार की हैं।