एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

रोहतक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति ने पहले पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद फिर बेटे को साथ ले जाकर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह बताई जा रही है। हालांकि महिला के मायके वालों का कहना था कि ससुराल के लोग उन्हें तंग कर रहे थे। पुलिस ने चारों शव का पोस्टमार्टम करवाकर केस दर्ज कर लिया है। मामले में पति और पत्नी के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रोहतक के सलारा मोहल्ले में रहने वाला 35 साल का संदीप गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। वह रोहतक से ही रोजाना अपडाउन करता था। उसका परिवार घर के बाकी सदस्यों से अलग रहता था। इस बीच शनिवार को संदीप ने पहले पत्नी रीना (32) और दिव्यांग बेटी चेतना (6) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो 2 साल के बेटे भावेश को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान उसने इस्माईला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान संदीप की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने उसके पिता होशियार सिंह को इसकी सूचना दी। उस वक्त तक किसी को यह भी पता नहीं था कि मां-बेटी की भी मौत हो चुकी है। पुलिस से सूचना मिलने के बाद संदीप के परिवार वाले उनके घर पहुंचे, जहां बाहर से कुंडी लगी हुई थी। मोहल्ले वाले भी उनके साथ थे। उन्होंने कुंडी खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। अंदर रीना की लाश घर के आंगन में पड़ी थी। जबकि बेटी चेतना का शव चारपाई पर पड़ा था। तब पुलिस पता चला कि संदीप ने ही पत्नी-बेटी की हत्या की और फिर बेटे के साथ सुसाइड कर ली।