दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने, गलत जानकारी फैलाने के आरोप में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, सबा नकवी, नवीन जिंदल समेत कई दूसरे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नूपुर शर्मा को हाल ही में बीजेपी से निलंबित और नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने इन लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है। इन पर नफरत के संदेश फैलाने, विभिन्न समूहों को उकसाने का आरोप है। अशांति पैदा करने के इरादे से झूठी और गलत जानकारी को बढ़ावा देने में विभिन्न सोशल मीडिया संस्थाओं की भूमिकाओं की जांच पुलिस करेगी।