शहड़ोल/रायपुर। शहडोल में बीमारी दूर करने के नाम पर बच्चों को लोहे के गर्म सलाखों से दागने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लापरवाही बरतने पर निलंबन व तबादले की कार्रवाई की है। बता दें, शहडोल जिले में सिंहपुर के समातपुर व कठौतिया ग्राम में 3 महीने की मासूम दो बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अन्धविश्वास के चलते परिजनों ने दोनों को गर्म सलाखों से दगवाया,जिसके चलते बच्चियों की हालत और बिगड़ गई। परिजन उनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई।घटना के बाद जिले की सिंहपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज ऑब्जेक्शनल एडवरटाइज एक्ट 1954 की धारा 7 एवं 324 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। वहीं इस घटना के बाद कठौतिया और सामतपुर गांव में पदस्थ आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी की सेवा समाप्त कर दी गई है। सिंहपुर बीएमओ वायके पासवान को नोटिस जारी किया है। सीएचओ समेत अन्य मैदानी स्तर के अधिकारी कर्मचारियों का प्रभावित गांव से तबादला कर दिया गया है। साथ ही सीडब्ल्यूसी की टीम ने भी प्रभावित गांव का दौरा किया है।