छठ पूजा कर घर लौट रहे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग,2 की मौत

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में सोमवार की सुबह छठ पूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई । इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं। मामला कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 की है । जानकारी के अनुसार,सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर लौट रहे थे। तभी रास्ते में आरोपी ने परिवार के 6 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों भाई थे। घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतकों का नाम चंदन और राजनंदन हैं। इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी आशीष मृतकों की बहन से प्यार करता था और शादी के लिए उसे देने के लिए कहता था। इस मामले में थाने में शिकायत भी की जा चुकी थी। जिसकी खुन्नस निकालते हुए सनकी आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उसे पकड़ने छापेमार कार्यवाही कर रहीं हैं।