इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा जोरों शोरों से चल रहीं हैं। इस यात्रा के दौरान राहुल किसी न किसी वजह चर्चाओं में बन रहे हैं, जिसमें से एक कड़कड़ाती ठंड होने के बावजूद बिना स्वेटर के सिर्फ टी–शर्ट पहनकर ही अपना सफर तय करना। स्वेटर नहीं पहनने के सवालों के बीच अब राहुल गांधी ने खुद बताया कि वे कब से स्वेटर पहनेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि, "जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो हल्की ठंड थी। सुबह के समय 3 गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए। जब मैंने उन्हें हाथ लगाया तो वे कांप रहे थे। उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांपूंगा नहीं तब तक मैं केवल टी-शर्ट पहनकर रहूंगा। जब कंपकंपी और ठंड लगेगी तो स्वेटर पहनने की सोचूंगा।