ट्रक और एसयूवी में जबरदस्त भिडंत,3 लोगों की मौत,2 घायल

रायबरेली/रायपुर। ट्रक और एसयूवी के बीच जबरदस्त भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गए। घटना बछरावां इलाके को हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, एसयूवी में सवार सभी लोग फतेहपुर जिले के खागा के रहने वाले थे। और लखीमपुर खीरी से एक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एसएचओ के मुताबिक पुलिस ने एसयूवी से पांच लोगों को निकाला, जो अचेत अवस्था में थे। जिसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस के जरिए पास के सीएचसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया जब दो अन्य को की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान राजेश सिंह (49), अनुग्रह प्रताप सिंह (39) और प्रताप भान गप्पू (39) के रूप में हुई है। सुरेश अग्रहरी और राज कुमार सिंह का इलाज जारी हैं।