रेलवे कॉलोनी में अचानक गिरा मकान, पांच की मौत

लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। आलमबाग के आनंद नगर इलाके में एक पुरानी इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आनंद नगर के फतेहअली चौराहे के किनारे वर्षों पुरानी रेलवे कॉलोनी में इमारत ढह गई जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सुबह मृतक के बेटे हर्षित को उसका दोस्त बुलाने आया था। उसने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर दोस्त ने खिड़की से झांक कर देखा तो मकान की छत गिरी हुई थी। इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना मोहल्लेवालों को दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान 40 साल के सतीश चंद्र, उनकी पत्नी सलोनी देवी (35), बेटा हर्षित (13), बेटी हर्षिता (10) और बेटा अंश (5) के रूप में हुई है। मृतक सतीश चंद्र आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी एक बेटी और दो बेटे थे। उनकी मां राम दुलारी रेलवे में कर्मचारी थी, जिनकी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। सतीश चंद्र को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिलने वाली थी। अभी तक वह प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। मृतक तीनों बच्चे रेलवे के स्कूल में पढ़ते थे। हादसे की सूचना पर DM सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे। DM ने कहा कि यहां पर 64 मकान थे। सभी को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है। जल्द ही बाकी मकान को खाली करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। मृतक के परिजनों ने बताया कि रेलवे की तरफ से घर को बार-बार खाली करने के लिए कहा जाता था।