इजराइल ने गाजा को दो हिस्सों में काट दिया है। दरअसल इजरायली आर्मी का दावा है कि गाजा नॉर्थ और साउथ दो हिस्सों में बंट गया है। इससे हमास की कमर टूट गई है। अब हमास के ऊपर और ज्यादा भयंकर स्ट्राइक होगी। इजरायल पहले ही गाजा के आम लोगों से नॉर्थ से साउथ गाजा की तरफ जाने के लिए कह चुका था। उनको इसके लिए टाइम भी दिया गया था। गाजा के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद अब हमास की मुश्किल और बढ़ गई है। हमास के आतंकियों के बचने का कोई चांस नहीं है।