तिहार जेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। दरअसल जावेद नाम के कैदी ने सुसाइड कर ली है। कैदी की उम्र 26 साल बताई जा रही है। वह बीते दिन ही दोषी करार हुआ था। हरि नगर थाने की पुलिस तिहाड़ जेल में मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। कैदी जावेद को 22 मई को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश -2 (एफटीसी) दक्षिण ने दोषी ठहराया था। इसके बाद उसे सेंट्रल जेल नंबर 8/9 में लाया गया था।