भोपाल। एक साल से लापता 11 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हैं। जहां उत्तर प्रदेश से अगुवा हुई नाबालिग बच्ची को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और रेप का केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी एक साल पहले उत्तर प्रदेश के झांसी से बच्ची को अगवा कर भोपाल लेकर आए थे, यहां उसे बंधक बनाकर नाबालिग लड़के से शादी करवा दी और फिर उसका शोषण करने लगे। बताया जा रहा है कि झांसी पुलिस ने इस मामले में अब तक बच्ची की अपहरण और गुमशुदगी की FIR दर्ज नहीं की थी। कमला नगर पुलिस ने यूपी से आए परिजनों को तलाश कर बच्ची को सुपुर्द किया।