प्रयागराज। बीते दिनों प्रयागराज में हुए एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 11 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और 17 को हिरासत में लिया है। साथ ही इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। आज सुबह चारों शव को परिजनों को सौंपा गया। एंबुलेंस से जब शवों को घर लाया गया तो इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घटना को लेकर आक्रोशित थे। घरवालों और ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी वारदात हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।