फिल्म के डायलॉग पर सिक्ख समाज के युवक की हत्या, 18को प्रदेश बंद का आह्वान

भिलाई के खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में बीती शाम 2 युवक मोबाइल पर गदर-2 मूवी देख रहे थे और इसी बीच किसी सीन पर मलकीत सिंह ने अपना रिएक्शन दिया तो बगल में खड़े विशेष समुदाय के लड़कों ने उसकी लात घुसो पिटाई कर अधमरा कर दिया।परिजनों को पता चला तो उन्होंने आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां हालात बिगड़ते देख उसे रायपुर रेफर किया गया और सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद सिख समाज सहित सैकड़ो लोग और भाजपाई खुर्सीपार थाने का घेराव करने पहुंच गए और सुबह से शाम तक डटे रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।मामले की गंभीरता को देख पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सहित आधा दर्जन थाना प्रभारी और पुलिस बल को बुला लिया। इसी बीच सारे लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे में चक्का जाम कर दिया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाया तब कही जाकर 20 मिनट बाद नेशनल हाइवे खुल पाया। इधर शाम होते ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमपप्रकाश पांडेय भी पहुंच गए।उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के साथ सिख समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर थाने के सामने 24 घंटे धरने में बैठे रहने की बात कही है उन्होंने कहा कि अगर परिजनों को 50 लाख का मुआवजा नही दिया गया तो वे प्रदेश बंद करेंगे।