कोल्हापुर में हालात बेकाबू, कई की हुई गिरफ्तारी,धारा 144 लागू

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है । वहीं पुलिस ने हिंसा भड़काने वालों में 2 नाबालिग समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा घटना को लेकर कोई अफवाह नहीं फैल पाए इसके लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया है और धारा 144 भी लागू कर दी है। बता दें,मुगल शासक औरंगज़ेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाए थे और उस पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया था। इसका कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए। जिसके बाद हिंसा भड़क गई और हालत बेकाबू होती चली गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।