कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

राजस्‍थान के कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि छात्र कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जानकारी के अनुसार, छात्र उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला है। मृतक छात्र का नाम तनवीर हैं और वह किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग नहीं लेकर खुद सेल्फ स्टडी कर रहा था। कुन्हाड़ी इलाके में तनवीर के अपनी बहन और पिता के साथ रह रहा था। वह 1 साल से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तनवीर के पिता मोहम्मद हुसैन भी खुद कोटा में रहकर 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। बीती रात वह अपनी बहन से कपड़े चेंज करने की बात कह कर रूम में गया था। देर तक वह बाहर नहीं आया तो परिजनों ने कमरे का गेट तोड़ कर देखा। छात्र फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।