आकाशगंगा में मेहुल कार्ड्स की दुकान में चोरी, देर रात चोरों ने बोला धावा,नगदी व आईफोन पार

भिलाई/रायपुर। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशगंगा में मेहुल कार्ड्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आई हैं। बीती देर रात चोरों ने दुकान धावा बोलकर गल्ले से नगदी और एक आईफोन पार कर लिया। सुबह जब दुकान संचालक सचिन सेजपाल ने दुकान खोला तो तितर–बितर देख चोरी का एहसास हुआ। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल सुपेला पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई हैं।