भिलाई । भिलाई के भट्टी थाना से ही चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने कैंपस के अंदर से ही 2 टन लोहा ले उड़े। घटना के बाद एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते 2 कांस्टेबल को लाइन अटैच किया हैं। चोर बीती देर रात को वारदात को अंजाम दिया। लोहे के कबाड़ को बोलेरो पीकप वाहन में भरकर ले गए थे । वारदात के बाद चंद घंटों में ही पेट्रोलिंग टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं एसपी ने थाना प्रभारी सहित ड्यूटी ऑफिसर और स्टाफ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। थाना कैंपस में चोरी होना यह सवाल पैदा करता हैं कि क्या अपराधियों में मन से पुलिस का खौफ हट गया है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि इतने जिम्मेदार वर्दीधारी ऐसे लापरवाह कैसे हो सकते हैं।