चोरों ने SBI के दो ATM को बनाया निशाना, गैस कटर से कटकर लाखों उड़ाकर लगाई आग

भिलाई । शहर के हुडको के वार्ड-70 में शनिवार देर रात एसबीआई के दो अलग-अलग एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने करीब 30 लाख रूपए कैश उड़ा ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने रुपए निकालने के बाद एटीएम में आग लगा दी। पहली घटना मिलन चौक स्थित एटीएम में हुई। यहां से ठीक 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित दूसरे एटीएम को निशाना बनाया गया। तीन से चार आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।आरोपियों की तलाश में पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।