चोरों के हौसले बुलंद: अधिकारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया कैश और जेवर

दतिया/रायपुर। मध्य प्रदेश के दतिया में चोरों ने एक अधिकारी के घर पर धावा बोलकर कैश और जेवर पार कर गए। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें, कलेक्टर और एस पी के बंगले से थोड़ी दूर स्थित जिला योजना अधिकारी एस एस सिसोदिया के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर ले उड़े । घटना के वक्त एसएस सोसोदिया दफ्तर गए हुए थे। उनकी पत्नी किसी काम से ग्वालियर गईं थी। इसी दौरान घर को सुना पाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।