ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

बिलाईगढ़/रायपुर। बिलाईगढ़ में बीते देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर 3 लोग सवार थे। हादसे में 2 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा हैं की बाइक सवार शिवरीनारायण मेले से लौट रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 किलो मीटर तक चक्का जाम कर दिया।