फुटपाथ पर चढ़ी अनियंत्रित टेम्पो ने पांच लोगो को कुचला, चार की मौत, एक गंभीर

दिल्ली/रायपुर। सीमापुरी क्षेत्र में बीती रात तेज रफ्तार टेम्पो ने सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंद दिया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1 के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पांचों फुटपाथ पर सो रहे थे। अभी तक की जांच में पता चला है कि हादसे को अंजाम देने वाला वाहन टेम्पो था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।