हाजीपुर में छठ महापर्व के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो एक दूसरे पर खूब लाठियां बरसाईं। इसके बाद भी मामला जब शांत नहीं हुआ तो फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियों की बरसात की। इस गोलीबरी की घटना में तीन लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। घटना में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में रेफर किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।