हास्य अभिनेता ख्याली पर एक महिला ने दुष्कर्म का आराेप लगाया हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि फिल्मों में काम करने के बहाने ख्याली ने उसे जयपुर के एक होटल में बुलाया था। जहां उसके महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। कॉमेडियन ख्याली ने होटल में बुलाने के बाद महिला और उसकी दोस्त को जबरन बीयर पिलाई और फिर नशे की हालत में महिला से कथित तौर पर रेप किया। खबरों के अनुसार, महिला की शिकायत के बाद कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।