सप्ताहभर से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के ADGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान मारा गया है और उसका शव मिल गया है। एक और आतंकी का शव दिख रहा है लेकिन उसका शव अबतक बरामद नहीं हुआ है। इसके लिए खोज अभियान जारी है... 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, ऐसी हमें जानकारी मिली है। हमें तीसरे आतंकी के शव मिलने की भी संभावना है। खोज अभियान जारी रहेगा। एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, उजैर खान मारा गया है और उसका शव बरामद कर लिया गया है और इसके बाद अब एक और आतंकवादी का शव बरामद किया जाना है। एडीजी ने कहा, " गोलीबारी ख़त्म हो गई है लेकिन तलाशी और घेरा तब तक जारी रहेगा जब तक कि आतंकवादी का शव बरामद नहीं हो जाता और सभी बिना फटे गोला बारूद नष्ट नहीं हो जाते और इलाका साफ़ नहीं हो जाता। बता दें कि कुल सुरक्षा कर्मियों में तीन अधिकारियों सहित 4 की मौत हो गई थी और दो आतंकवादी भी मारे गए थे।तलाशी अभियान जारी रहेगा क्योंकि बहुत सारे क्षेत्र को कवर किया जाना है जहां अंधेरा है वहां हथियार और बम हो सकते हैं जिन्हें नष्ट किया जाना है। हमारे पास दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना थी। हम तलाश जारी रखेंगे कि कहीं कोई तीसरा आतंकवादी तो नहीं है।''