‘यारियां 2’ लेकर आ रहा तीन कजिन्स की कहानी, फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

2014 की हिट फिल्म ‘यारियां’ का सीक्वल ‘यारियां 2’ अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने हाल में इस फिल्म के कई टीजर और गाने रिलीज किए थे, वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ‘यारियां 2’ तीन कजिन्स की कहानी है। यारियां में दोस्तो की कहानी दिखाई गई थी। अब यारियां के सीक्वल में तीन कजिंस की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा । वहीं इस फिल्म की लीड स्टार कास्ट की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी इसमें शामिल है। ‘यारियां 2’ अगले महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सपरु है। जहां पहली फिल्म को दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। वहीं, इस मूवी में वह लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्णा कुमार और आयुष महेश्वरी ने संभाला है। ‘यारियां 2’ का मुकाबला कई और फिल्मों से होने वाला है।