एक्टर जिम सरभ आज सेलिब्रेट कर रहे अपना बर्थडे

रायपुर/मुंबई। जिम सरभ शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड में उनकी शुरुआत राम माधवानी की फिल्म नीरजा से हुई थी। एयरहॉस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में लीड रोल में सोनम कपूर थीं। जिम ने इस फिल्म में खूंखार आतंकी खलील का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद वो पद्मावत, राबता, संजू जैसी फिल्मों में नजर आए। दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफ बटोरने वाले जिम कई वेबसीरीज में भी काम कर चुके हैं। स्मोक, मेड इन हेवन और फ्लिप जैसी सीरीज कर चुके हैं।