निर्देशक टी. रामाराव नहीं रहे

रायपुर/चेन्नई। अमिताभ बच्चन की 'अंधा कानून और सुधाचंद्रन की बायोपिक 'नाचे मयूरी' बनाने वाले निर्देशक टी. रामा राव (84) का बुधवार तड़के चेन्नई में निधन हो गया।