रायपुर /मुंबई। अनुपम खेर और किरण खेर आज अपनी शादी की 36वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे है। अनुपम खेर ने किरण खेर के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें सालगिराह की बधाई दी है। ये सभी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट है। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। अनुपम ने लिखा कि, हैप्पी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी डियर किरण। ये लंबी जर्नी हंसी, आंसू, लड़ाई, दोस्ती, प्यार और साथ से भरी हुई रही है लेकिन ये जर्नी वर्थ है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में सभी रंगों के शेड्स है। सुरक्षित और हेल्थी रहो। हमेशा प्यार और प्रार्थना। लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भी दे रहे है।