नीतू चंद्रा बोली पत्नी बनने के लिए बिजनेसमैन ने हर महीने 25 लाख का दिया था ऑफर

मुंबई/रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने फिल्म 'गरम मसाला के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस इंडस्ट्री से कब कैसे और कहा गायब हो गई जिसका किसी को नहीं पता चला। वह अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। नीतू ने एक वाक्या शेयर करते हुए बताया कि एक बिजनेसमैन ने एक बार उन्हें खरीदने की कोशिश की थी और उनसे कहा था, में तुम्हें 25 लाख दूंगा हर महीने, मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ। नीतू ने बताया कि मैं अनवॉन्टेड फील करती हूं। नीतू की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर रणदीप हुड्डा को काफी समय तक डेट किया था। करीब तीन साल तक डेट करने के बाद ये कपल अलग हो गया था। इनके अलग होने के पीछे वजह बताई गई थी कि नीतू को फिल्मों में रणदीप के इंटीमेट सीन पसंद नहीं थे।