सोशल मीडिया पर सारा अली खान हुई ट्रोल, तेजी से शेयर हो रहा वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया IPL का फाइनल मैच काफी दिलचस्प रहा, जिसे देखने विक्की कौशल और सारा अली खान पहुंते थे। मैच के दौरान का दोनों का वीडियो अब तेजी से वायर हो रहा है। सारा को ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'गिल की टीम हार गई, फिर भी सारा खुश हैं यानी दोनों का ब्रेकअप हो गया है।' वहीं एक और ट्रोलर ने लिखा, 'सारा गिल से गद्दारी कर रही है।' एक ने तो हद ही कर दी और कहा कि सारा दीदी बेवफा हैं। वहीं एक ने कहा कि सारा जब गुजरात टाइटन्स सिक्स मार रही थी तब भी खुश थी और अब जब चेन्नई जीत गई तो भी खुशी मना रही हैं।