छत्तीसगढ़ में वेब सीरीज़ अनार्की की शूटिंग , सौ से ज्यादा लोकल कलाकारों को मिला मौका

रायपुर। राजधानी रायपुर के सौ से ज्यादा लोकल कलाकारों को मुंबई के प्रोड्यूसर एक वेब सीरीज में काम दे रहे है। इस सीरीज में नागिन और कृष्णा कॉटेज फेम बॉलीवुड अभिनेत्री अनिता हस्सनंदनी,फ़िल्म प्रोड्यूसर राकेश पांडेय और निर्देशक तारीख खान शामिल है। वेब सीरीज़ अनार्की की शूटिंग जे एन पांडेय, होटल बेबीलॉन, सालेम स्कूल जैसे लोकेशन शामिल है। राकेश पांडेय ने कहा कि मेरा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के कलाकारों को देश में पहचान दिलाना है।