मुंबई/रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदाराबाद में हो रही हैं। अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल तब्बू एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि तब्बू की आंख के ठीक ऊपर कांच लग गया, जिसके बाद सेट पर हड़कंप मच गया।