रायपुर/मुंबई। फिल्म रामायण को लेकर काफी बज है। फिल्म में ऋतिक रोशन के रावण का रोल निभाने की खबरें है,वहीं दीपिका पादुकोण के फीमेल लीड निभाने की चर्चा है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हो पाई है। इस सब के बीच खबरें हैं कि रामायण को खास बनाने के लिए मेकर्स हॉलीवुड फिल्म अवतार की कॉस्ट्यूम टीम के साथ बातचीत कर रहे है। खबर है कि ये लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी होगी, जिसे 3डी में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इसका बजट लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है। अल्लू अरविन्द, नामित मल्होत्रा और मधु मंटेना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।