इस हफ्ते बड़े पर्दे पर आएगी तीन धमाकेदार फिल्में

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। इन तीनों ही फिल्मों का प्रमोशन बीते दिनों से ही चल रहा है। अब बताते हैं कि आखिर ये तीनों फिल्में कौन सी हैं। ये तीन फिल्में हैं, प्रस्थानम, द जोया फैक्टर और पल पल दिल के पास। ये तीनों ही फिल्में एक साथ ही दिन रिलीज होने जा रही है। पहले बात पल पल दिल के पास की करते हैं। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में लॉन्च होने जा रहे हैं। फिल्म को खुद सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है। करण के साथ इस फिल्म में सहर भांबा नजर आएंगी। सहर भांबा कोई स्टारकिड तो नहीं हैं लेकिन हां उन्हें सनी देओल ने हीरोइन बनाकर अपने बेटे के अपोजिट लिया है और वो सहर को भी लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म से देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी इंड्स्ट्री में लॉन्च हो रही है। हालांकि ये फिल्म पर्दे पर कितना चलेगी या नहीं ये कहना मुश्किल है। हालांकि सनी के बेटे करण को भी ऐवरेज रिस्पॉंस ही मिला है। इसके बाद दूसरी फिल्म है द जोया फैक्टर। सोनम कपूर इन अपनी फिल्म द जोया फैक्टर के प्रमोशन्स में बिजी चल रही है। सोनम बैक टू बैक इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों ही आया है, जिसे खूब पसंद किया गया था।

फिल्म में सोनम के साथ साउथ एक्टर दुलकर सलमान हैं। जोया फैक्टर फिल्म उपन्यासकार अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है और दोनों का शीर्षक भी एक ही है। 'द जोया फैक्टर' एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया सोलंकी है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी चलेगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। वहीं तीसरी फिल्म है संजय दत्त की प्रस्थानम। इस फिल्म की चर्चा भी काफी वक्त से हो रही है। फिल्म के संजय के अलावा मनीषा कोईराला, अली फजल, अमायरा दस्तूर, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। मनीषा फिल्म में संजय की पत्नी का रोल करेंगी। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी नजर आएंगी। वाइफ मान्यता के साथ संजू इस फिल्म को अपने ही प्रोड्क्शन हाउस में बना रहे है। ये फिल्म तेलगू फिल्म प्रस्थानम का रीमेक है। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म को देवा कट्टा ही डायरेक्ट करेंगे। जो इससे पहले ऑरिजिनल फिल्म प्रस्थानम को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस हफ्ते रिलीज होने वाली इन तीनों ही फिल्मों का जोनर अलग है। एक लव स्टोरी है, तो दूसरी अंधविश्वास औऱ लकी चार्म जैसी कहानी बताती है। वहीं तीसरी फिल्म एक एक्शन और गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। अब दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देंगे, ये देखने वाली बात होगी।