मुंबई/रायपुर। टीवी से लेकर फिल्मों तक में पिता का रोल निभा कर घर-घर में पहचान हासिल करने वाले आलोक नाथ शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 में बिहार के खगड़िया में हुआ था। खगड़िया से निकलकर आलोक नाथ ने मुंबई की ओर रुख किया और 1982 में आई फिल्म 'गांधी' से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म में आलोक नाथ को उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिली और इसके बाद वह एक-एक कर कई फिल्मों में नजर आए।