रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, आज प्रदेशभर के करीब 500 शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचे हुए है। पदस्थापन संशोधन निरस्त किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि शिक्षक छोटे बच्चे और बीमारी का हवाला दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने भूपेश कैबिनेट से पहले कई मंत्रियों से मुलाकात भी किए। जिसमें संशोधन आदेश फिर से बहाल करने की मांग कर रहे है।